गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार में पुलिस की छापेमारी, 19 गिरफ्तार
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापेमारी के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
गाजियाबाद, 25 जून : पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापेमारी के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार उक्त हुक्का बार इंदिरापुरम के अर्बन टेरेस रेस्तरां में संचालित पाया गया. उन्होंने कहा कि हुक्का और अन्य सामग्री भी बड़ी संख्या में जब्त की गई है.
अधिकारी ने कहा, "करीब सात हुक्का, कोयले का एक पैकेट, सात चिलम और हुक्का में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के स्वाद के कई पैकेट जब्त किए गए हैं." पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और 269 (लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, सिलचर शहर छठे दिन भी जलमग्न
आरोपियों की पहचान विकास, संदीप सिंह, आलोक, अमन, आसिफ, सुमित, सोनू, आकिब, शिवम, अमन, जतिन, हुसैन, सोहेल, अंकुर मीणा, दिनेश कुमार, जुबैर, आइक, सुहैल और शिवम के रूप में हुई है.