VIDEO: शिकायत लेकर पहुंची गरीब महिला के साथ दरोगा ने की अभद्रता, नीचे बिठाया, फटकार भी लगाई, अलीगढ के आसना पुलिस चौकी का वीडियो आया सामने
पुलिस स्टेशन में गरीब लोगों के साथ पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों द्वारा कई बार अभद्रता की घटनाएं और मारपीट की घटनाएं सामने आती है. इसके कई वीडियो भी सामने आते है.
![VIDEO: शिकायत लेकर पहुंची गरीब महिला के साथ दरोगा ने की अभद्रता, नीचे बिठाया, फटकार भी लगाई, अलीगढ के आसना पुलिस चौकी का वीडियो आया सामने](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/09-219.jpg)
अलीगढ, उत्तर प्रदेश: पुलिस स्टेशन में गरीब लोगों के साथ पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों द्वारा कई बार अभद्रता की घटनाएं और मारपीट की घटनाएं सामने आती है. इसके कई वीडियो भी सामने आते है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक पुलिस स्टेशन के दरोगा महिला फरियादी को जमीन पर बिठाकर उसे डांट रहे है और फटकार लगा रहे है. इस महिला के पास ही एक युवक भी खड़ा है.
ये घटना अलीगढ जिले मडरॉक क्षेत्र की आसना चौकी की बताई जा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए है. इस वीडियो में देख सकते है कि ,' दरोगा कह रहे है कि ,' आवाज न निकल जाएं, फिर कहते है कि ,'आवाज न निकल जाएं, इसके बाद दरोगा महिला को डांटते हुए उसे बाहर जाने के लिए कहते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: पुलिस स्टेशन के बाहर नीचे बैठकर रोता दिखा सस्पेंड पुलिस अधिकारी, सीनियर्स पर लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप, झांसी का वीडियो आया सामने
पुलिस स्टेशन में महिला के साथ अभद्रता
सीएम के सख्त निर्देश के बावजूद ऐसा व्यवहार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश है की पुलिस स्टेशन में आनेवाले फरियादियों के साथ अच्छा और सम्मानजनक व्यवहार किया जाएं. इसके साथ ही पुलिस स्टेशन में उनके बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है. बावजूद इसके गरीबों के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है .
वीडियो पर पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. इगलास के अधिकारी भवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.