गुरुग्राम में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

गुरुग्राम, 4 जनवरी: गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, गिरोह के तीन अन्य लोग जो राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में अपराधों में शामिल थे, वे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. यह घटना रिथोज गांव में हुई, जहां सेक्टर 39 की क्राइम टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए दोनों के पैर में गोली मार दी. उनके कब्जे से एक एसयूवी और दो पिस्टल बरामद की गई है.

एक अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है.सभी घायलों का इलाज गुरुग्राम के सेक्टर 10 ए स्थित सिविल अस्पताल में हो रहा है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चरखी दादरी के सुनील कुमार उर्फ सोनू और राजस्थान के हनुमान जिले के निवासी संदीप (Sandeep) के रूप में हुई है. भागने वालों की पहचान रोहतक (Rohtak) के श्रीभगवान (Shribhagvaan), बीकानेर (Bikaner) के अमित (Amit) और पंजाब के बठिंडा (Bhatinda) के राहुल बरार (Rahul Brar) के रूप में हुई है. यह भी पढ़े: मुठभेड़ में मारे गए युवाओं में दो ‘कट्टरपंथी झुकाव’ वाले, लश्कर के लिए काम करते थे: पुलिस.

पुलिस के अनुसार, सभी अपराधी राजस्थान और पंजाब में किए गए जघन्य अपराधों में शामिल थे. यह मुठभेड़ करीब 4 बजे हुई. महिंद्रा स्कॉर्पियो में सवार सभी पांच अपराधियों को सब-इंस्पेक्टर राजकुमार (Rajkumar) के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने उन्हें सोहना (Sohna) रोड पर बादशाहपुर (Baadshahpur) सरकारी स्कूल के पास रोका. स्कॉर्पियो सवार को जैसे ही पता चला कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, फौरन बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी करना शुरू कर दी. एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा, "पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायर किए, जिसमें दो बदमाशों के पैरो में गोली जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा."

सांगवान ने कहा, "पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश – सुनील (Sunil) और संदीप दोनों के पैरों में गोली लग गई, बाकी बचे अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी कपिल के कंधे में और संदीप के पैर में गोली लग गई है, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांगवान ने कहा कि फरार लोगों की छानबीन की जा रही है.