नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस दिवस के महज कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ा हथियारों का जखीरा पकड़ा है. इस मामलें में पुलिस ने दों लोगों को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 50 पिस्टल, दो कारबाइन तथा 50 कारतूस बरामद हुए हैं.
स्पेशल सेल के डीजी संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अजीम और आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह जखीरा किसे भेजा जा रहा था. इस मामलें की तह तक जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
अजीम महाराष्ट्र के मलाड और मोहम्मद उत्तर प्रदेश के शामली का रहनेवाला है. दोनों को राजधानी के अलग-अलग इलाकों धीरपुर और जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया. ये दोनों आरोपी हथियारों को लेकर ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे थे.
खबरों की मानें तो यह हथियार किसी आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए भी हो सकता है. क्योकि जांच में जुटी पुलिस ने ऐसे अंदेशे से इनकार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में तभी आगे की जानकारी दे सकते हैं जब उन्हें इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि यह हथियार किसे भेजा जा रहा था.