Delhi Insurance Fraud: जिंदा बेटे को 'मरा' बताकर क्लेम लेने की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश; दिल्ली में ₹1 करोड़ की इंश्योरेंस ठगी
Representative Image Created Using AI

Delhi Insurance Fraud: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता और बेटे ने मिलकर 1 करोड़ रुपये की इंश्योरेंस ठगी करने की कोशिश की. इस फर्जीवाड़े में एक वकील ने भी उनकी मदद की. लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी साजिश नाकाम हो गई और सच सामने आ गया. पुलिस के मुताबिक, पिता ने अपने बेटे गगन के नाम पर कुछ महीने पहले 1 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी थी. इसके बाद 5 मार्च को परिवार ने दावा किया कि गगन की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

पहले गगन ने एक छोटे अस्पताल में मामूली चोटों का इलाज करवाया और खुद को एक बड़े अस्पताल में रेफर करवा लिया, लेकिन वहां कभी नहीं गया.

ये भी पढें: दिल्ली में दो बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

पुलिस को कैसे हुआ शक?

कुछ दिनों बाद पिता ने बेटे की ‘मौत’ का ऐलान कर अंतिम संस्कार भी कर दिया, ताकि पूरी घटना असली लगे और वे बीमा का पैसा आसानी से क्लेम कर सकें. पुलिस ने जब इस दावे की जांच की, तो उन्हें कोई ऐसा मामला नहीं मिला. न तो अस्पताल के कोई रिकॉर्ड थे, न ही किसी की मौत का सबूत.

इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की और पाया कि गगन के पिता ने हाल ही में उसके नाम पर 1 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी ली थी.

साजिश का खुलासा और गिरफ्तारी

जब पुलिस ने गगन के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने सच उगल दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि वकील की सलाह पर उन्होंने यह पूरा ड्रामा रचा था ताकि बीमा कंपनी से पैसा हड़प सकें.

फिलहाल, पुलिस ने पिता और बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और वकील की भूमिका की जांच कर रही है.