जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में शोक है. इस दुःख की घड़ी में पीएम मोदी सहित अमित शाह ने शुक्रवार को अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मध्यप्रदेश के इटारसी में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई है. जवानों की शहादत से पूरा देश गुस्से में है. देश वासियों में गुस्से का उबाल चरम पर है, और हर तरफ इस हमले की बदले की आग सुलग रही है. सभी देशवासी सरकार से इस बदले की मांग कर रहें हैं. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अन्य देशों ने भारत को समर्थन किया है.
पुलवामा हमले के बाद शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (Cabinet Committee on Security) की बैठक चल रही है. कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति की यह बैठक पीएम मोदी के आवास 7 रेस कोर्स पर हो रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री शामिल हुए हैं. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहें हैं. इस बैठक में पुलवामा हमले को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुबह अधिकारियों के बड़े दस्ते के साथ 11 बजे श्रीनगर जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: शहीद जवानों के परिवार वाले घर में फैले मातम के बावजूद बढ़ा रहे सेना का हौसला, दूसरे बेटों को भी भेजेंगे सेना में
Delhi: The meeting of the Cabinet Committee on Security is underway at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/y8aL7sytlu
— ANI (@ANI) February 15, 2019
देश में सभी की निगाहें सरकार पर हैं. हमले को लेकर पीएम मोदी का कहना है कि देश के सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और इस कारयराना हरकत के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जवानों के खून की एक-एक बूंद का बदला आतंकियों से लिया जाएगा. हमले पर गृह मंत्रालय ने PMO को रिपोर्ट सौंप दी है, इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से मसूद अजहर ने ये हमला करवाया है. NIA, NSG और CFSL की स्पेशल टीम आज हमले वाली जगह पर पहुंच रही है.