PM मोदी 16 दिसंबर को जाएंगे प्रयागराज, कुंभ से जुड़ी परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 दिसंबर को प्रयागराज (Prayagraj) आएंगे. इस दौरान झूंसी के अंदावा में निरंकारी मैदान पर एक जनसभा भी होगी. इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी कुंभ की तैयारियों को लेकर पूर्ण हुई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में एक दिन पहले 15 दिसंबर को सभी देशों के राजदूत प्रयागराज आएंगे.

प्रेस वार्ता में केशव ने कहा कि यूनेस्को ने कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है जिससे दुनियाभर के देशों की रुचि विश्व के इस सबसे बड़े मेले को लेकर बढ़ी है. प्रयागराज आने वाले राजदूतों को यहां मेले की तैयारियों, सुरक्षा और अन्य पहलुओं से रूबरू कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री झूंसी के अंदावा में निरंकारी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़ और भदोही से भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और श्रद्धालु इस सभा में शामिल होंगे. उस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई है.

मौर्य ने बताया कि 11 दिसंबर को परेड ग्राउंड स्थित गंगा पंडाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक विस्तृत बैठक की जाएगी. इस बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाएंगे.