कोरोना से जंग: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर के सरपंचों से करेंगे बात
शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों (सरपंच) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है. देश में अबतक कोरोना संक्रमण के 23 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण बड़े शहरों के बाद अब गांवों के लिए भी खतरा बन गया है. इस बीच शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों (सरपंच) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि वे शुक्रवार, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करेंगे. बता दें कि, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी सरपंचों से संबोधन के दौरान उनका इस लड़ाई को लेकर हौसला बढ़ा सकते हैं, और गांव को संक्रमण मुक्त रखने के लिए कुछ सुझाव दे सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ग्राम प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देंगे. 24 अप्रैल को पीएम मोदी ई-ग्राम पोर्टल का उद्धघाटन भी करने वाले हैं. इसके अलावा वे ड्रोन आधारित नवीनतम सर्वेक्षण तकनीक का प्रयोग करते स्वामित्व नामक केंद्रीय योजना की भी शुरुआत करेंगे. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: 24 घंटे में 1684 नए केस- देश में 23 हजार के पार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 718 लोगों की मौत.
पीएम मोदी करेंगे सरपंचों से बात-
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर बधाई भेजी है. अपनी चिट्ठी में पीएम ने भारत की विकास यात्रा में पंचायती राज संस्थाओं की प्रभावी भूमिका को लेकर भी काफी कुछ कहा है. पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे गए पत्र में पीएम मोदी ने कहा है कि महात्मा गांधी का मानना था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. हमारी सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है कि एक सशक्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था देश के विकास की कुंजी है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 23,077 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4748 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 37 मौतें और 1684 नए मामले सामने आए हैं.