पंजाब: अमरिंदर के गढ़ में आज गरजेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी को भी दे सकते हैं जवाब
पीएम मोदी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को पंजाब (Punjab) से चुनावी बिगुल फूकेंगे. मोदी आज एक दिन के पंजाब दौरे पर हैं. मोदी जालंधर (Jalandhar) में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (Indian Science Congress) के 106वें सत्र का उद्घाटन करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे. इसका आयोजन लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की (LPU) ओर से किया जा रहा है. इसके बाद मोदी गुरदासपुर (Gurdaspur) में होने वाली बीजेपी (BJP) और अकाली दल की संयुक्त रैली में शामिल होंगे. गुरदासपुर शहर में होने वाली रैली लोकसभा चुनाव से पहले 100 रैलियां आयोजित करने के बीजेपी के अभियान का हिस्सा है.मोदी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) व बीजेपी गठबंधन के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री गुरदासपुर स्थित पुडा ग्राउंड से रैली को संबोधित करेंगे.
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ लोकसभा में गुरदासपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी पंजाब इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि हमने रैली के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाबियों और सिखों के हित के लिए कई कदम उठाए हैं. गुरदासपुर में एक मेगा रैली होने जा रही है. आयोजन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, कहा- लोकसभा में होगी उनकी ‘ओपन बुक’ परीक्षा, वह खुद आएंगे या प्रतिनिधि को भेजेंगे
लोकसभा में बुधवार को राफेल मामले में हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले में सवालों का सामना करने के लिए संसद में आने की हिम्मत प्रधानमंत्री में नहीं है और वह अपने कमरे में ‘छिपे हुए’ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब इस मामले में ‘पूरी दाल काली’ है और अब पूरा देश प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है कि किसके कहने पर राफेल का सौदा बदला गया. राहुल गांधी ने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर उनके साथ सीधी बहस करें.
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले पर प्रधानमंत्री के साथ आमने सामने से बात करने के लिए 20 मिनट दीजिए और फिर आप फैसला करिए कि क्या होता है. लेकिन प्रधानमंत्री के पास साहस नहीं है. संभवत: पीएम मोदी जालंधर और गुरदासपुर में आज अपनी रैलियों के दौरान राफेल मामले पर राहुल गांधी को जवाब दे सकते हैं.
बता दें कि पीएम मोदी 4 जनवरी को मणिपुर और असम, 5 जनवरी को झारखंड और ओडिशा में रैली करने वाले है. वहीं, पीएम मोदी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और वहां से 24 जनवरी को इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले में शिरकत करेंगे.