राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, कहा- लोकसभा में होगी उनकी ‘ओपन बुक’ परीक्षा, वह खुद आएंगे या प्रतिनिधि को भेजेंगे
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बृहस्पतिवार को संसद में राफेल (Rafale) सौदे पर ‘ओपन बुक’ परीक्षा का सामना करना है. राहुल ने सवाल किया कि वह परीक्षा में खुद आएंगे या अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे.

राहुल ने ‘‘परीक्षा’’ के लिए प्रधानमंत्री को चार सवाल भी भेजे और उनसे पूछा कि हर विमान के लिए 560 करोड़ रुपये की जगह 1600 करोड़ रुपये का भुगतान क्यों हुआ और करार ‘‘एए’’ (रिलायंस समूह के अनिल अंबानी का संदर्भ) को क्यों दिया गया.

सार्वजनिक क्षेत्र की हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) को क्यों नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा,‘‘कल, प्रधानमंत्री संसद में ‘ओपन बुक राफेल सौदा परीक्षा’ का सामना करेंगे.’’ उन्होंने लिखा ‘‘परीक्षा के प्रश्न ये हैं:

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक: किसानों को ब्याजमुक्त मिलेगा लोन, सीधे बैंक अकाउंट में आएगा पैसा

प्रश्न1: 126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों?

प्रश्न2: 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों?

प्रश्न3: मोदी जी, कृपया हमें बताइए कि पर्रिकर जी राफेल फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और इसमें क्या है?

प्रश्न4: ‘एचएएल’ की जगह ‘एए’ क्यों? क्या वह (मोदी) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे?’’