दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन का पर्स छीनने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया सारा सामान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का पर्स छीनकर भागने वाले दोनों बाइकसवार झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटरों की गिरफ्तारी के बाद दमयंती बेन का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी (Damayanti Ben Modi) का पर्स छीनकर भागने वाले दोनों बाइकसवार झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए एक बदमाश का नाम नोनू है. उसके पास से दमयंती बेन का पर्स और मोबाइल फोन्स बरामद कर लिए गए हैं. पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन शनिवार को स्नैचिंग का शिकार हुई थी. शनिवार सुबह बाइक सवार दो बदमाश पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का पर्स छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पर्स में करीब 56 हजार रुपये, 2 मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे. लुटरों की गिरफ्तारी के बाद दमयंती बेन का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

शनिवार को दमयंती बेन मोदी सिर्फ छह घंटे के लिए दिल्ली आई थीं और इस दौरान वो स्नैचिंग का शिकार हो गईं. शनिवार को एलजी हाउस से चंद कदमों की दूरी पर गुजराती समाज भवन के गेट पर दमयंती बेन के साथ यह घटना हुई. दमयंती बेन उस समय ऑटो में सवार थी, तभी सफेद रंग की स्कूटी में आए दो स्नैचर उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- ममल्लापुरम बीच पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान, समुद्र तट पर की साफ-सफाई, खुद उठाया कचरा- देखें VIDEO.

दमयंती बेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. पूरे मामले में दमयंती बेन मोदी ने कहा था इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लेडिज को अलर्ट रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लेडिज को फायदा हो इसके लिए पुलिस और गवर्मेंट को कुछ करना पड़ेगा.

Share Now

\