ममल्लापुरम बीच पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान, समुद्र तट पर की साफ-सफाई, खुद उठाया कचरा- देखें VIDEO
पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान (Photo Credits-Twitter)

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार सुबह ममल्लापुरम के बीच (Mamallapuram Beach) पर एक बार फिर स्वच्छता का संदेश दिया. दरअसल पीएम मोदी सुबह सैर के लिए बीच पर निकले थे, तभी उन्हें बीच पर काफी कचरा दिखाई दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने खुद यह कचरा उठाया. उन्होंने बीच पर फैले कूड़े को उठाकर एक पैकेट में इकट्ठा कर बीच साफ किया, साफ-सफाई का यह काम आधे घंटे तक चला. पीएम ने खुद इसका विडियो शेयर किया है. विडियो में आप देख सकते हैं कि देश में  स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री खुद साफ-सफाई कर रहे हैं.

विडियो के साथ पीएम मोदी ने लिखा, 'आज सुबह ममल्लापुरम के बीच पर साफ-सफाई की. यह काम करीब आधे घंटे किया. अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का हिस्सा हैं. पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'चलिए यह तय करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे. यह तय करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे.'

यह भी पढ़ें- महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा. 

यहां देखें पीएम मोदी का वीडियो-

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) दो दिन के भारत दौर पर आए हैं. शनिवार को शी जिनपिंग के दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को बातचीत हुई. शी चिनफिंग की मेजबानी के लिए पीएम मोदी ने तमिलनाडु की पारपंरिक वेशभूषा धोती, सफेद कमीज और अंगवस्त्रम पहना था.

पीएम मोदी यहां शी जिनपिंग को अर्जुन तपस्या स्मारक, 'नवनीत पिंड, पंच रथ और शोर मंदिर ले गए. पीएम ने यहां की पारंपरिक सभ्यता व संस्कृति के बारे में शी जिनपिंग को विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान पीएम एक गाइड की भूमिका में नजर आए. रात को मोदी और शी जिनपिंग ने डिनर पर करीब ढाई घंटे तक चर्चा की थी. दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद, व्यापारिक संतुलन पर बात हुई.