महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी और शी जिनपिंग (Photo Credit-IANS)

चेन्नई: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. दो दिन के भारत दौर पर आए शी जिनपिंग महाबलीपुरम (Mahabalipuram) हैं. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक होगी. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात साल 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई वार्ता की तरह अनौपचारिक ही रहेगी. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शनिवार को कई मुद्दों पर चर्चा होगी. दोनों नेता आज 6 घंटे साथ में बिताएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार  शनिवार को पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच वन-टू-वन मुलाकात भी होगी. इसके बाद दोनों देशों की ओर से अलग-अलग बयान जारी किए जाएंगे. इस मुलाकात का उद्देश्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है. शुक्रवार को भी जिनपिंग और मोदी 5 घंटे साथ रहे, दोनों के बीच 50 मिनट व्यापार और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर बात हुई.

यह भी पढ़ें- महाबलीपुरम मंदिर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली मुलाकात.

शुक्रवार को  भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तमिलनाडु में जोरदार स्वागत  किया गया. चेन्नई एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने जोरदार स्वागत किया. विदेश सचिव विजय गोखले (Foreign Secretary Vijay Gokhale) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा शी जिनपिंग ने भी शानदार स्वागत और इंतजाम को लेकर तारीफ की. इसके साथ ही राज्य सरकार की भी सराहना की.

गोखले के अनुसार दोनों देशों के नेताओं ने आपसी रिश्ते, आतंकवाद और व्यापार सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. देर रात विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिनभर की गतिविधियों की जानकारी दी. इसमें बताया गया कि शी जिनपिंग ने ट्रेड और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं के मुद्दे पर मोदी के साथ चर्चा की इच्छा जताई.