PM Modi Roadshow: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, CM योगी भी मौजूद; उमड़ा जनसैलाब | Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में रोड शो किया. इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में रोड शो किया. इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस रोड शो के दौरान लोगों का जो हुजूम उमड़ा. लोगों ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. लोग हाथ उठाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. इस दौरान लोगों का स्नेह पाकर पीएम मोदी भी अभिभूत हो रहे हैं. उन्होंने लोगों को इतना स्नेह इतना प्यार लुटाने के लिए आभार जताया है.
रोड शो को बीच पीएम मोदी ने X पर पोस्ट लिखकर काशी को विशेष बताया है. उन्होंने लिखा कि ' काशी विशेष है... यहां के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह अविश्वसनीय है!" VIDEO: रैली में मां हीराबेन की तस्वीर पाकर खुश हुए PM मोदी, मदर्स डे पर प्रधानमंत्री को मिला अनोखा तोहफा.
पीएम मोदी के रोड शो के लिए लोग घरों की छतों-दुकानों की छतों में खड़े हैं. जहां-जहां पीएम मोदी पहुंच रहा हैं, लोग उन पर फूल बरसा रहे हैं और हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं.