नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में महाविजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने के प्रारंभ में मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं. यह पीएम मोदी कि पहली द्विपक्षीय यात्रा हो सकती है. वहीं मालदीव की मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह यात्रा 7-8 जून को हो सकती है. पिछले वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के सरकार बनने के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. मोदी नवंबर में सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने मालदीव गए थे जो इस द्वीप राष्ट्र के महत्व को दर्शाता है.
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मार्च में मालदीव की यात्रा पर गयी थी. यह पिछले वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के सरकार बनने के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली यात्रा पर भूटान गए थे. मालदीव पर काफी समय से चीन अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
Sources: PM Narendra Modi likely to visit Maldives on 7-8 June. It will be his first bilateral visit after assuming office for the second term. (file pic) pic.twitter.com/yZlMQZH9Jn
— ANI (@ANI) May 27, 2019
लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा था कि भारत के लोगों ने बीजेपीनीत सरकार में मजबूत विश्वास जताया है. मैं संबंध को और बढ़ाना चाहता हूं. बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.