2019 के लिए BJP ने बदली रणनीति, वाराणसी नहीं इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी!
लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी इस बार वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में वाराणसी (Varanasi) के बजाय किसी और सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी और गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) से चुनाव लड़ा था. मोदी ने दोनों सीट से चुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में उन्होंने वड़ोदरा सीट को छोड़ दिया था. लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी इस बार वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रदीप पुरोहित ने बुधवार को दावा किया कि पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में ओडिशा (Odisha) की पुरी लोकसभा सीट (Puri Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ सकते हैं.
बहरहाल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एएनआई को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कहा था कि यह मीडिया की देन है, बावजूद इसके पुरोहित ने दावा किया है. बीजेपी नेता ने पत्रकारों से कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री के पुरी से चुनाव लड़ने से इनकार नहीं कर सकता है. प्रधानमंत्री की पुरी सीट से चुनाव लड़ने की 90 प्रतिशत संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओडिशा के लोगों से प्रेम करते हैं और उनका पुरी से लगाव है. लिहाजा अगले चुनाव में वह इस सीट से लड़ सकते हैं. पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से लड़ा था. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से वह इस बार पुरी का चयन चुनाव लड़ने के लिए कर सकते हैं. इस पर पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला करेगा. यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार, बजरंग दल का है सदस्य
ओडिशा बीजेपी के उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ओडिशा से चुनाव लड़ेंगे तो यह हमारे लिए खुशी की बात होगी. प्रदेश बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव दिया था. बीजेपी के पुरी जिलाध्यक्ष प्रभारंजन मोहपात्रा ने कहा कि मेरे ख्याल से मोदी पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह इसलिए है कि क्योंकि केंद्रीय बीेजपी नेतृत्व नियमित आधार पर इलाके की स्थिति की समीक्षा करता रहता है.
एजेंसी इनपुट