उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज (Yogesh Raj) को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बुलंदशहर में तीन दिसंबर को हुए हिंसा मामले में पुलिस ने बजरंग दल (Bajrang Dal) के नेता योगेश राज को इस हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया था. बुलंदशहर में तीन दिसंबर को कथित गोकशी के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ हिंसक हो गई थी और बुलंदशहर की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी. इस हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और 20 वर्षीय स्थानीय युवक की गोली लगने की वजह से मौत हो गई थी.
Police arrests Yogesh Raj, the main accused in #Bulandshahr violence case pic.twitter.com/mUKBAKk25v
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2019
पुलिस की जांच में ऐसा कहा जा रहा है कि इस हिंसा को भड़काने के पीछे मुख्य आरोपी बजरंग दल का योगेश राज और बीजेपी युवा मोर्चा का शिखर अग्रवाल का मुख्य रूप से हाथ था. इन्ही दोनों आरोपियों के षड्यंत्र के चलते बुलंदशहर में हिंसा भड़की. जिसके चलते इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को अपनी जान गवानी पड़ी. इससे पहले पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 'वीडियो फुटेज’ और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया था. पुलिस ने इस मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. यह भी पढे़ं- पंजाब: अमरिंदर के गढ़ में आज गरजेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी को भी दे सकते हैं जवाब
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मामले के प्रमुख अभियुक्त कलुआ की बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. कलुआ पर सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर को इसके बाद प्रशांत नट ने गोली मार दी थी, जो पहले से ही पुलिस हिरासत में है.