नई दिल्ली:- देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. इस बीच गुजरात में अहमदाबाद, सुरत, राजकोट में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं राजधानी में फिर से COVID-19 लोगों को अपना शिकार बनाने लगी है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत की टीकाकरण रणनीति और आगे बढ़ने के तरीके की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की. पीएम मोदी के साथ हुई इस बैठक में टीका विकास, विनियामक अनुमोदन और खरीद की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बैठक में इसके साथ ही जनसंख्या समूहों के प्राथमिकताकरण, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तक पहुंचने, कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर वृद्धि, वैक्सीनर्स जोड़ने और वैक्सीन रोल-आउट के लिए तकनीकी मंच जैसे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के ट्वीट्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के अंदर सरकार जल्दी ही कोरोना का टीका मुहैया कराने वाली है. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
ANI का ट्वीट:-
Reviewed various issues like prioritisation of population groups, reaching out to healthcare workers, cold-chain Infrastructure augmentation, adding vaccinators, and tech platform for vaccine roll-out: PM Narendra Modi https://t.co/2rGVVhQHIu
— ANI (@ANI) November 20, 2020
देश में कोरोना का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,882 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 90,04,365 हो गई है. वहीं इसी अवधि में 584 मौतों के बाद ये संख्या बढ़कर 1,32,162 हो गई है. देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,794 है और इस बीमारी से अब तक 84,28,409 मरीज उबर चुके हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 17,63,055 मामले आ चुके हैं. इसके बाद कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में कोविड की तीसरी लहर के कहर के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है.