मन की बात में बोले पीएम मोदी- नया भारत पुराने ढर्रे पर चलने को तैयार नहीं, बंदिशों को तोड़ ऊचाइयां छू रही हैं बेटियां
पीएम मोदी मन की बात करते हुए | फाइल फोटो | (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने 62वें 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि दिल्ली के हुनर हाट में एक छोटी सी जगह में देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं का दर्शन होता है. पीएम मोदी ने कहा, बच्चों के, युवाओं इस साल पीएम मोदी का यह दूसरा मन की बात रेडियो कार्यक्रम था. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हुनर हाट शिल्पकारों के सपनों को पंख दे रहा है. उन्होंने कहा कि हुनर हाट ने शिल्पकारों की जिंदगी में व्यापक बदलाव किए हैं.के उत्साह को बढ़ाने के लिए उनमें साइंटिफिक टैंपर को बढ़ाने के लिए एक और व्यवस्था शुरु की गई है. अब आप श्रीहरिकोटा से होने वाले रॉकेट लॉंचिंग को सामने बैठकर देख सकते हैं. हाल ही में इसे सबके लिए खोल दिया गया है.

पीएम ने कहा, 31 जनवरी 2020 को लद्दाख़ की खूबसूरत वादियां, एक ऐतिहासिक घटना की गवाह बनी. लेह के कुशोक बाकुला रिम्पोची एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के AN-32 विमान ने जब उड़ान भरी तो एक नया इतिहास बन गया. इस उड़ान में 10 फीसदी इंडियन Bio-jet fuel का मिश्रण किया गया था. हमारा नया भारत अब पुराने approach के साथ चलने को तैयार नहीं है. खासतौर पर New India की हमारी बहनें और माताएं तो आगे बढ़कर उन चुनौतियों को अपने हाथों में ले रही हैं.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी बोले-ये भारतीय खेलों के लिये ऐतिहासिक क्षण. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा नया भारत अब पुराने ढर्रे के साथ चलने को तैयार नहीं है. खासौतर पर न्यू इंडिया की हमारी बहनें और माताएं तो आगे बढ़कर उन चुनौतियों को अपने हाथों में ले रही है, जिनसे पूरे समाज में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है. पीएम ने कहा, बिहार के पूर्णिया की कहानी देश के लोगों को प्रेरणा से भर देने वाली है. विषम परिस्थितियों में पूर्णिया की कुछ महिलाओं ने एक अलग रास्ता चुना.

पीएम ने कहा, पहले इस इलाके की महिलाएं, शहतूत या मलबरी के पेड़ पर रेशम के कीड़ों से कोकून तैयार करती थीं. जिसका उन्हें बहुत मामूली दाम मिलता था. आज पूर्णिया की महिलाओं ने एक नई शुरुआत की और पूरी तस्वीर ही बदल कर के रख दी. पीएम ने कहा, इन महिलाओं ने सरकार के सहयोग से मलबरी-उत्पादन समूह बनाए. इसके बाद उन्होंने कोकून से रेशम के धागे तैयार किये फिर उन धागों से खुद ही साड़ियां बनवाना शुरू कर दिया जो अब हजारों रुपयों में बिक रही हैं.

पीएम ने कहा, मैं आपके साथ बारह साल की बेटी काम्या कार्तिकेयन की उपलब्धि की चर्चा जरुर करना चाहूंगा. काम्या ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही Mount Aconcagua को फतेह करने का कारनामा कर दिखाया है. ये दक्षिण अमेरिका में ANDES पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है. जो करीब 7,000 मीटर ऊंची है. पीएम ने कहा, आने वाले महीने adventure sports के लिए बहुत उपयुक्त हैं. भारत की भौगोलिक स्थिति ऐसी है जो हमारे देश में adventure Sports के लिए ढेरों अवसर प्रदान करती है. आप अपने जीवन को adventure के साथ जरूर जोड़ें.

पीएम मोदी ने कहा, अगर हम जीवन में प्रगति करना चाहते हैं, विकास करना चाहते हैं, कुछ कर गुजरना चाहते हैं तो पहली शर्त यही होती है, कि हमारे भीतर का विद्यार्थी कभी मरना नहीं चाहिए. हमारी 105 वर्ष की भागीरथी अम्मा, हमें यही प्रेरणा देती है.