Mumbai Traffic Advisory: पीएम मोदी की आज शाम शिवाजी पार्क में चुनाव को लेकर रैली, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी, चेक डिटेल्स
(Photo Credits Twitter)

Mumbai Traffic Advisory: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शाम 6:30  मुंबई के शिवाजी पार्टी में रैली होने जा रही है. जिस रैली को लेकर मुंबई ट्रैफिक विभाग ने यात्रायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिस एडवाइजरी के तहत दादर शिवाजी पार्क के आस-पास की कुछ सड़कें बंद रहेंगी. हालांकि मुंबई पुलिस ने यातायात को लेकर  वैकल्पिक व्यवस्था की हैं. ताकि लोगों को यात्रा को लेकर परेशान ना होना पड़े.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी करते हुए अपने एक बयान में कहा, "यह अस्थायी तौर से कुछ सड़कें दादर शिवाजी पाट के आस पास 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 12 बजे  बंद रहेंगी. यानी आज शाम यदि आप दादर शिवाजी पार्क की तरफ से जाना चाहते हैं तो एक बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस की  एडवाइजरी जरूर पढ़ ले. ताकि आपको परेशान ना होना पड़े. यह भी पढ़े: PM Modi Mumbai Rally Today: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आज मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में पीएम मोदी की बड़ी रैली, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की करेंगे कोशिश

इन रास्तों पर वाहनों के लिए लागू रहेंगे प्रतिबंध:

  • एस वी एस रोड: बाबा साहेब वर्लिकर चौक (सेंचुरी जंक्शन) से हरिओम जंक्शन तक.
  • संपूर्ण केलुस्कर रोड दक्षिण और केलुस्कर रोड उत्तर, शिवाजी पार्क, दादर.
  • संपूर्ण एमबी राऊत मार्ग, शिवाजी पार्क, दादर.
  • पांडुरंग नाइक मार्ग (रोड नंबर 5) शिवाजी पार्क, दादर.
  • दादासाहेब रेगे मार्ग, शिवाजी पार्क, दादर.
  • लेफ्टिनेंट दिलीप गुप्ते मार्ग: शिवाजी पार्क गेट नंबर-4 से शीतलादेवी रोड, शिवाजी पार्क, दादर तक.
  • एलजे रोड: गडकरी जंक्शन, दादर से शोभा होटल, माहिम तक.
  • एनसी केलकर रोड: हनुमान मंदिर जंक्शन से गडकरी जंक्शन, शिवाजी पार्क, दादर तक.
  • टीएच कटारिया रोड: गंगा विहार जंक्शन से असावरी जंक्शन, माहिम तक.
  • डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड: माहेश्वरी सर्कल से कोहिनूर जंक्शन, दादर (पूर्व) तक
  • तिलक रोड: कोतवाल गार्डन सर्किल, दादर (पश्चिम) से आरए किदवई रोड, माटुंगा (पूर्व) तक
  • खान अब्दुल गफ्फार खान रोड: सी लिंक रोड से जेके कपूर चौक होते हुए बिंदु माधव ठाकरे चौक तक.
  • थडानी रोड: पोद्दार अस्पताल जंक्शन से बिंदु माधव ठाकरे चौक तक.
  • डॉ. एनी बेसेंट रोड: पोद्दार हॉस्पिटल जंक्शन से डॉ. नारायण हार्डिकर जंक्शन तक

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 यात्रा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था: 

रैली के दौरान लोगों को यातयात को लेकर परेशान ना होना पड़ा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. जिसमे सवीएस रोड से होकर उत्तर दिशा में जाने वाले लोग सिद्धिविनायक जंक्शन से एसके बोले रोड-अगर बाजार-पुर्तगाली चर्च-बाएं मोड़-गोखले, एसके बोले रोड का वैकल्पिक मार्ग ले सकते हैं. वहीं एसवीएस रोड होकर दक्षिण दिशा में जाने वाले दांडेकर चौक बाएं मोड़ से पांडुरंग नाइक मार्ग, राजा बढ़े चौक-दाएं मोड़-एलजे रोड से गोखले रोड या एनसी केलकर रोड होते हुए जा सकते हैं.

पार्किंग की व्यवस्था:

रैली के दौरान लोगों को अपनी गाड़ियों की पार्किंग में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. यहाँ पर पार्किंग की विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं:

पश्चिमी और उत्तरी उपनगरों से आने वाले वाहन चालक

  • वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से आने वाले वाहन चालक माहिम रेलवे स्टेशन से लेकर रूपारेल कॉलेज क्षेत्र तक, निम्नलिखित स्थानों पर पार्किंग कर सकते हैं:
  • सेनापति बापट मार्ग
  • माहिम रेती बंदर
  • कोहिनूर पीपीएल पार्किंग
  • इंडिया बुल्स फाइनैंस सेंटर पीपीएल पार्किंग
  • कामगार स्टेडियम
  • सेनापति बापट रोड

  • पूर्वी उपनगरों से आने वाले वाहन चालक

    • ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे का उपयोग करते हुए, ठाणे और नवी मुंबई से आने वाले लोग निम्नलिखित स्थानों पर पार्किंग कर सकते हैं:

      • दादर टीटी सर्कल के पास फाइव गार्डन
      • माटुंगा
      • आरएके 4 रोड के पास

  • दक्षिण मुंबई से आने वाले वाहन चालक

    • वीर सावरकर रोड का उपयोग करते हुए, दक्षिण मुंबई से आने वाले वाहन चालक निम्नलिखित स्थानों पर पार्किंग कर सकते हैं:

      • रवींद्रनाथ नाट्य मंदिर के पास
      • इंडिया बुल्स फाइनैंस सेंटर पीपीएल पार्किंग
      • रहेजा पीपीएल पार्किंग
      • सुदाम कालू अहिरे रोड, वर्ली
      • पाडुरंग बुधकर मार्ग, ग्लैक्सो जंक्शन से कुर्ने चौक तक
      • नारायण हार्डिकर मार्ग
      • सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल से जेके कपूर चौक पार्किंग
      • दादर टीटी सर्कल और फाइव गार्डन या आरएके रोड पर पार्किंग स्थल

पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र में दो रैली के बाद मुंबई में तीसरी रैली:

बताना चाहेंगे कि पीएम मोदी इससे पहले आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर और पनवेल में  दो रैली को संबोधित करने के बाद आज शाम मुंबई में उनकी तीसरी रैली हैं. जिस रैली में महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने वाली है.  कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अज इस रैली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेगी.