PM Modi's Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ, राजघाट पहुंचकर बापू को देंगे श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.

नई दिल्ली, 9 जून : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.

लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करेंगे. यह भी पढ़ें : PM MODI VIDEO: शपथ से पहले नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि, वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को भी नमन करेंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.

Share Now

\