पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात', 11 बजे AIR और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर होगा कार्यक्रम का प्रसारण

सत्ता में दोबारा लौटने के बाद उनकी रेडियो के जरिए तीसरी बार देश की जनता से इस कार्यक्रम द्वारा मुखातिब होंगे. जम्‍मू- कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला 'मन की बात' कार्यक्रम होगा.

पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात (Photo Credits: Twitter @narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  रविवार (25 अगस्‍त) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann ki Baat) के जरिये देश को संबोधित करेंगे. सत्ता में दोबारा लौटने के बाद उनकी रेडियो के जरिए तीसरी बार देश की जनता से इस कार्यक्रम द्वारा मुखातिब होंगे. जम्‍मू- कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला 'मन की बात' कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था. 28 जुलाई को मन की बात में पीएम ने चंद्रयान-2 की सफलता और हरियाणा व मेघालय में जल संरक्षण के प्रयासों की तारीफ की थी.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित, देखें वीडियो.

11 बजे होगा प्रसारण-

'मन की बात' कार्यक्रम को AIR के साथ दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर देशवासियों के सामने अपने विचार रख सकते हैं. इसे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नैशनल, डीडी न्यूज और डीडी भारती पर सुना जा सकेगा. बता दें कि पीएम मोदी देशवासियों से नियमित रूप से इस कार्यक्रम के लिए सुझाव भी मांगते हैं ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाए.

Share Now

\