अबुधाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' (Order of Zayed) से सम्मानित किया गया है. अबुधाबी (Abu Dhabi) के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को यह सम्मान नवाजा. 'जायद मेडल' संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च सम्मान है जो शासक, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद के साथ भारत और यूएई की मजबूत साझेदारी के सभी पहलुओं पर आज चर्चा भी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “कई पीढ़ियों से हमारे संबंध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की अगुवाई की. भारत-यूएई के बीच मजबूत समग्र रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की.”
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच संबंध में नयी ऊर्जा देखने को मिली. कुमार ने क्राउन प्रिंस के हवाले से कहा, ‘‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरा भाई अपने दूसरे घर आया है.”
यहां देखें वीडियो-
PM @narendramodi conferred UAE's highest civilian award 'Order of Zayed' pic.twitter.com/9KJc9fId1N
— Doordarshan News (@DDNewsLive) August 24, 2019
वहीं पीएम मोदी ने शनिवार को यूएई के बाजार में रुपे कार्ड लांच किया. जिससे यहां की बहुत सी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी भारत के इस डिजिटल भुगतान कार्ड से खरीद की जा सकती है.
An incomparable honour reflecting our warm ties
PM @narendramodi conferred with the prestigious ‘Order of Zayed’ by HH Crown Prince of UAE @MohamedBinZayed, the highest civilian honor of UAE for PM's contribution in strengthening relations between India and UAE. pic.twitter.com/0JzcKFqsSy
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 24, 2019
आपको बता दें कि पीएम मोदी का यह तीसरा यूएई दौरा है. पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार यूएई का दौरा किया था और युवराज के साथ विस्तृत चर्चा की थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने अगस्त 2015 में यूएई की पहली यात्रा की थी. भारत और यूएई एक दूसरे के साथ ऊर्जा, रेलवे, श्रमशक्ति और वित्तीय सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में एक दूसरे के सहयोगी है.