PM Modi's Attack on Opp Meet: 24 के लिए 26 होने वाले भ्रष्टाचार पर रहते हैं चुप- विपक्षी एकता पर पीएम मोदी का हमला
PM Modi (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी पार्टियों पर जबरदस्त निशाना साधा. पीएम ने कहा, 'जो लोग (विपक्ष) इकट्ठा हुए हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर वे सभी चुप रहते हैं...पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी और वे सभी चुप थे.'' कांग्रेस और वामपंथी कार्यकर्ता अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे, लेकिन उनके नेता इतने स्वार्थी थे कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को उस गंभीर स्थिति में छोड़ दिया...तमिलनाडु में, भ्रष्टाचार के कई मामले अब उजागर हो रहे हैं, लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही पाक साफ होने का दावा कर चुके हैं." मुंबई पुलिस को मिली 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, टारगेट पर मोदी और योगी सरकार.

पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा और कहा कि एक चेहरे पर लोग कई चेहरे लगा लेते हैं. उन्होंने कहा ये सब लोग अपने कुनबे को बचाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, '2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है. ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं. इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है" 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है.

देखें Video

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले 9 वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं. भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है. यह 'सबका साथ, सबका विकास' का मॉडल है.'

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, 'लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं. ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो, नतीजा ये हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और द्वीप हैं वहां की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा, हमारे से पहले की सरकार के 9 साल में अंडमान निकोबार को करीब 23,000 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया था. जबकि हमारी सरकार के दौरान अंडमान निकोबार के विकास के लिए 9 वर्षों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.