Threat Call Of Another 26/11 Attack: मुंबई पुलिस को मिली 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, टारगेट पर मोदी और योगी सरकार
Mumbai POlice | PTI

मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है. धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी सरकार निशाने पर हैं. आरोपियों ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी. मुंबई पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले मुंबई में पुलिस ने आदेश जारी शहर में ड्रोन, रिमोट नियंत्रित माइक्रो लाइट विमान, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे की उड़ान पर रोक लगाने का आदेश दिया था. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह निषेधाज्ञा आदेश शनिवार से 29 जुलाई तक लागू होगी.

यह निषेधात्मक आदेश वीवीआईपीएस को निशाना बनाने, बड़े पैमाने पर जनता के जीवन को खतरे में डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करने के लिए ऐसी वस्तुओं के दुरुपयोग की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

निशाने पर मोदी और योगी सरकार 

पहले भी मिल चुकी है 26/11 जैसे हमले की धमकी

मुंबई पुलिस को बीते बुधवार (12 जुलाई) को भी 26/11 जैसा आतंकी हमले की धमकी दी गई थी. कंट्रोल रूम में फोन करके एक व्यक्ति ने कहा कि अगर सीमा हैदर वापस नहीं आई तो भारत बर्बाद हो जाएगा. 26/11 जैसा हमला दोबारा होगा. कॉलर ने 26/11 हमले जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी. फोन करने वाले ने उर्दू में बात करते हुए कहा, ‘अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत बर्बाद हो जाएगा.’ फोन करने वाले ने कहा कि अगर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ये कॉल 12 जुलाई को मिली थी, जिस पर जांच हो रही है.