PM Modi Writes Jai Shree Ram: पीएम मोदी ने विजिटर बुक में लिखा 'जय श्री राम', भगवान की भक्ति में डूबे प्रधानमंत्री! तस्वीरें आई सामने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे के दौरान नासिक स्थित गंगा गोदावरी पंचकोटी पुरोहित संघ के कार्यालय में गेस्ट बुक पर "जय श्री राम" लिखकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
PM Modi Writes Jai Shree Ram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे के दौरान नासिक स्थित गंगा गोदावरी पंचकोटी पुरोहित संघ के कार्यालय में गेस्ट बुक पर "जय श्री राम" लिखकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह कदम न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी चर्चा का विषय बन गया है.
मोदी ने गोदावरी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध कलाराम मंदिर के दर्शन के बाद गंगा गोदावरी संघ का दौरा किया. उनके इस दौरे को स्थानीय लोगों के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है, क्योंकि वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो इस स्थान पर आए और उन्होंने गंगा पूजन किया.
गंगा गोदावरी संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने बताया कि, "प्रधानमंत्री ने विजिटर बुक में 'जय श्री राम' लिखा और हस्ताक्षर किए. वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो यहां आए और उन्होंने गंगा पूजन किया." Notably, स्थानीय लोग गोदावरी नदी को अक्सर गंगा के नाम से पुकारते हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री के इस कदम का मतलब भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति उनका समर्पण है. वहीं, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति के लिए एक संकेत है. हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यालय ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.