वाराणसी (यूपी), 2 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सात जुलाई से अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में 28 परियोजनाओं का उद्घाटन और करेंगे वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, प्रधानमंत्री करीब 18 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह भी पढ़े: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, हर हर महादेव से गूंजी काशी, 1784 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
इनमें सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का कौशल और तकनीकी सहायता केंद्र (सीएसटीसी) शामिल है 305 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. यह भी पढ़े: PM Modi In Varanasi: वाराणसी में आधी रात को अचानक कैंट रेलवे स्टेशन और खिड़कियां घाट पहुंचे पीएम मोदी, देखें VIDEO
इनमें मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट का सौंदर्यीकरण शामिल है तीन रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया जाएगा इसके अलावा, प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 10 मंजिला अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास जनता को समर्पित करेंगेगंगा पर जल परिवहन को गति देने के लिए अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और राज घाट पर काम शुरू करने की नींव रखने का भी प्रस्ताव है.