पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- आंतक के सामने कभी नहीं झुकेगा देश, अब घर में घुसकर दुश्मनों को मारेंगे

पीएम मोदी ने आतंकवादियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पिछले 40 सालों से आतंकवाद की पीड़ा झेल रहा है, लेकिन अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे. आतंकवादी भले ही पाताल में जाकर छुप जाएं, हम उनको वहां से निकालकर मारेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान (Pakistan) में एयर स्ट्राइक (Air Strike) किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार फिर पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों (Terrorists) को अल्टीमेटम दिया है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवादियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पिछले 40 सालों से आतंकवाद की पीड़ा झेल रहा है, लेकिन अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे. आतंकवादी भले ही पाताल में जाकर छुप जाएं, हम उनको वहां से निकालकर मारेंगे.

उन्होंने कहा कि अब मुझे सत्ता की कुर्सी की परवाह नहीं है. मुझे चिंता मेरे देश की है और देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है. आतंकवादी सातवें पाताल में भले ही क्यों न छुपे हों, उन्हें खोज निकालूंगा. यह बदला हुआ भारत है जो आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुन कर बदला लेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मनों को घर में घुसकर मारा जाएगा.

पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों को चेतावनी देने के साथ-साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 40 साल से आतंकवाद हिंदुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने से डरते थें. यह देश का दुर्भाग्य ही है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बना दी जाती है. यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बोले PM मोदी, चिंता ना करें, 2019 के बाद भी मै ही रहूंगा पीएम

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में साल 2008 में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि क्या उस वक्त दिल्ली में बैठे लोगों को पाकिस्तान में बैठे लोगों को सबक नहीं सिखाना चाहिए था. एयर स्ट्राइक के सबूत की मांग कर रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका मकसद आतंक को खत्म करना था.

भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में आतंकी शिविरों को नेस्तानाबूत करने वाली कार्रवाई का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि अगर एक काम पूरा हो जाता है तो हमारी सरकार सोती नहीं है, बल्कि दूसरे काम के लिए तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि आगे इससे बड़े और कठोर फैलने भी लेने पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी कोच्चि को गलती से बोल गए कराची, अपनी इस चूक को सुधारते हुए बोले- इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के जामनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा. आतंकवाद एक बीमारी है और इस बीमारी को उसकी जड़ से ठीक नहीं करना होगा, बल्कि उसे जड़ समेत उखाड़ फेंकना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\