Ayodhya Deepotsav 2022: पीएम मोदी आज राम की नगरी अयोध्या दौरे पर, दीपोत्सव समारोह होंगे शामिल
अयोध्या, व पीएम मोदी (Photo Credits PIT/ANI)

Ayodhya Deepotsav 2022:  श्रीराम जन्मभूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 अक्टूबर यानी आज रविवार को अयोध्या में दूसरी बार आगमन होगा. दीपोत्सव 2022 के मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे प्रधानमंत्री मोदी रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करने के साथ उस ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण का भी अवलोकन करें. प्रधानमंत्री मोदी रामलला के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ भी करेंगे.पीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या, यूपी का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. शाम करीब 5:45 बजे वे प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे.लगभग 6:30 बजे, प्रधान मंत्री सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे, जिसके बाद प्रधान मंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरूआत की जाएगी. यह भी पढ़े: Ayodhya Diwali 2022: अयोध्या में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM योगी ने DP बदलकर बनाया माहौल, दीपोत्सव के लिए दिया खुला न्यौता

इस वर्ष, दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है, और यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी लगाई जाएंगी. प्रधान मंत्री ग्रैंड म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.