मध्य प्रदेश नगर पालिका से हुई बड़ी चूक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बताया भारत का ‘प्रधानमंत्री’

यह बात सबको पता है की किसी भी देश में केवल एक ही प्रधानमंत्री होता है. लेकिन यह बात मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील की नगरपालिका को शायद नहीं पता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं में से एक हों लेकिन पिपरिया नगरपालिका के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रधानमंत्री है.

आपकों पता है भारत के नए प्रधानमंत्री का नाम (Photo Credits: Twitter/@Ranashu)

भोपाल: यह बात सबको पता है की किसी भी देश में केवल एक ही प्रधानमंत्री होता है. लेकिन यह बात मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील की नगरपालिका को शायद नहीं पता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दुनिया के सबसे प्रभावशाली और प्रसिद्ध नेताओं में से एक हों लेकिन पिपरिया नगरपालिका के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भारत के प्रधानमंत्री है.

ऐसा हम नहीं बल्कि शहर की सड़को पर लगा मध्य प्रदेश शहरी विकास महोत्सव का एक बड़ा सा बैनर कह रहा है. इस बैनर में नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान दोनों के नामो के साथ प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है. हालांकि लोकसभा चुनाओं के दौरान शिवराज सिंह चौहान का नाम बड़ी ही तेजी से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर उभरा था लेकिन पिपरिया नगरपालिका ने उन्हें पहले से ही भारत का  प्रधानमंत्री बना दिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वह इस दौरान कई योजनाओं के शिलान्यास के साथ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.10 बजे भोपाल हवाईअड्डे पहुंचेंगे. वह यहां से राजगढ़ के मोहनपुरा डैम हेलीपैड पहुंचेंगे. वह मोहनपुरा वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे.

मोदी मोहनुपरा से इंदौर जाएंगे, जहां वह नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे और विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह शाम 5.50 बजे इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Share Now

\