![पीएम मोदी: बुधवार को नमो ऐप के जरिये बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद पीएम मोदी: बुधवार को नमो ऐप के जरिये बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/modi-ani-380x214.jpg)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को नमो ऐप के जरिये रायपुर, मैसूर, दमोह, करौली-धौलपुर और आगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे सूत्रों ने बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत रायपुर (छत्तीसगढ़), मैसूर (कर्नाटक), दमोह (मध्य प्रदेश), करौली-धौलपुर (राजस्थान) और आगरा (उत्तर प्रदेश) के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.’’
इससे पहले मोदी 29 सितंबर को नमो एप के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं. प्रधानमंत्री इससे पहले 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (पश्चिम) के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं.