गंगटोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिक्किम के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद PM मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘झारखंड में कार्यक्रम के बाद मैं सिक्किम रवाना हो जाऊंगा. सिक्किम में मैं सोमवार को पाकयोंग हवाई अड्डे का उद्घाटन करूंगा, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार और सिक्किम के लोगों को फायदा होगा.’ रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (एबी-एनएचपीएम) की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री सिक्किम के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि नए हवाई अड्डे से सिक्किम देश के बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ सकेगा और इससे राज्य के लोगों को काफी फायदा होगा.
After the programme in Jharkhand I will leave for Sikkim.
In Sikkim, I will be inaugurating the Pakyong Airport tomorrow, which will improve connectivity and benefit the people of Sikkim.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2018
पहाड़ी की चोटी पर बना है यह एयरपोर्ट
यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है. यह हवाई अड्डा 201 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला है और समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है. यह भी पढ़ें- इमरान खान को पाकिस्तानी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी, कहा- पहले पूरा करों अपना ‘होमवर्क’
साल 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम को अपना पहला एयरपोर्ट मिला है. अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया है.
भारतीय वायुसेना के लिए तैयार किया जाएगा रनवे
पाकयोंग का यह हवाई अड्डा करीब 605 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और यह भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है. सिक्किम के मुख्य सचिव ए.के.श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्य रनवे के बगल में 75 मीटर लंबी एक अन्य पट्टी के निर्माण के बाद भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे पर विभिन्न प्रकार के विमान उतार सकेगी. यह भी पढ़ें- PM पद की रेस के लिए TMC की तैयारियां शुरू, सोशल मीडिया पर दिया बेंगाली प्रधानमंत्री चाई का नारा