लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी खेल सकते हैं बड़ा मास्टरस्ट्रोक, अबू धाबी में रखेंगे पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला ?
UAE के अबुधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास कर सकते है. अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी पहली बार खाड़ी देश में मंदिर का उद्घाटन करेंगे. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है लेकिन दोनों देशों के बीच पीएम मोदी के रमजान से पहले होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर बातचीत जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी में अप्रैल में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. इस मंदिर में शिव, कृष्‍ण और अयप्‍पा भगवान की मूर्तियां होंगी. इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं. पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना यह पहला हिंदू मंदिर होगा. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पत्थरों पर नक्काशी का काम भारत में किया जाएगा और फिर उसे यूएई भेजा जाएगा.

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार विश्वव्यापी हिंदू धार्मिक और नागरिक संगठन, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कहा गया कि मंदिर की आधारशिला रखे जाने का समारोह 20 अप्रैल को होगा जिसकी अध्यक्षता बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के मौजूदा गुरु और अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज द्वारा की जाएगी.

गिफ्ट में मिली 13.5 एकड़ जमीन- 

अबू धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन ने मंदिर के निर्माण के लिये 13.5 एकड़ जमीन गिफ्ट में दी है. इसके साथ ही यूएई सरकार ने इतनी ही जमीन मंदिर परिसर में पार्किंग सुविधा के निर्माण के लिये दी है.

यूएई की राजधानी में मंदिर बनाने की योजना को मंजूरी साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के पहले दौरे के दौरान मिली थी. अगर पीएम मोदी 20 अप्रैल को अबू धाबी का दौरा करते हैं तो यह उनके वर्तमान कार्यकाल में बतौर पीएम आखिरी विदेश यात्रा होगी.