PM Modi To Address Nation: राष्ट्र के नाम पीएम मोदी का संबोधन, 10 बजे देशवासियों से होंगे रूबरू
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ये जानकारी PMO की ओर से दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब एक दिन पहले ही देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है. PMO ने एक ट्वीट में लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे." उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात, पीएम मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर से 7 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन.

बता दें कि गुरुवार को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. देश में कोरोना रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार हो गई है. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया, यह भारतीय विज्ञान, उद्यम, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है."

PMO का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत ने इतिहास रच दिया. हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.'

पीएम मोदी कोविड टीकाकरण की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर गुरवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों संग बातचीत की.

माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में आगामी त्योहारों पर लोगों को कोरोना से आगाह कर सकते हैं. आने वाले समय में दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले है. त्योहारों में भीड़ बढ़ने के साथ संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी है.