प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया को कह सकते हैं अलविदा, रविवार को लेंगे अंतिम फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही सोशल मीडिया से दूरी बना सकते है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है. पीएम मोदी ने सोमवार देर शाम सोशल मीडिया छोड़ने की इच्छा जाहिर की है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जल्द ही सोशल मीडिया (Social Media) से दूरी बना सकते है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है. पीएम मोदी ने सोमवार देर शाम सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस रविवार सोशल मीडिया छोड़ने पर वह विचार कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "इस रविवार को मैं सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब) को छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा.'' प्रधानमंत्री का जादू सोशल मीडिया पर किसी से अनजान नहीं है. वह फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता में से एक है. पीएम मोदी ने की जनता से की अपील, ट्वीट कर कहा- शांति का बहाल होना अहम

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट-

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कसा तंज-

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी नई पीढ़ी के साथ कदमताल करते हुए प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी के ट्विटर पर 5 करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख, इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स है. यूट्यूब पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या 45 लाख को पार कर गई है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम के वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

Share Now

\