Israel-Palestine War: पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से की बात, इस्राइल-हमास जंग को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा
PM Modi -Iran President Dr Seyyed Ebrahim

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से बात की, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने इजरायल-हमास के बीच छिड़े जंग पर चर्चा हुई.  बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है। तनाव बढ़ने से रोकना, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति, स्थिरता की शीघ्र बहाली इस वक्त सबसे अहम है. हमने चाबहार बंदरगाह सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया. बातचीत की जानकारी पीएमओ ऑफिस की तरफ से जानकरी साझा की गई है. दरअसल भारत हमास और इजरायल के बीच छिड़े जंग को लेकर दोनों देशों से अनुरोध कर रहा है कि इस जंग को जल्द से रोका जाए. ताकि बेवजह लोगों की जाने जाने से बच सके.

Tweet: