PM मोदी ने उर्जित पटेल के योगदान को सराहा, कहा- उनकी निष्ठा बेदाग हैं, बहुत मिस करेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने वाले उर्जित पटेल को बेदाग निष्ठा वाला पेशेवर अर्थशास्त्री बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को अफरातफरी से निकालकर व्यवस्थित एवं अनुशासित बनाने का काम किया.

पीएम मोदी और उर्जित पटेल (Photo Credit: Instagram/PTI)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) के अचानक इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके योगदान की जमकर सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि उर्जित पटेल ने अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ी है. हम उन्हें बहुत याद करेंगे. उन्होंने बैकिंग प्रणाली में अनुशासन स्थापित किया.

सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने वाले उर्जित पटेल को बेदाग निष्ठा वाला पेशेवर अर्थशास्त्री बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डा. उर्जित पटेल एक पेशेवर व्यक्ति है जिनकी निष्ठा बेदाग हैं. उन्होंने रिजर्व बैंक आफ इंडिया में डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के दायित्व में करीब छह वर्षों तक काम किया. वह अपने पीछे महान विरासत छोड़ गए है. हमें उनकी कमी महसूस होगी.’’

पीएम मोदी ने कहा कि उर्जित पटेल उच्च क्षमता के अर्थशास्त्री है जिनकों आर्थिक विषयों से जुड़े सूक्ष्म मुद्दों पर गहरी समझ है. उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को अफरातफरी से निकाल कर व्यवस्थित रूप में बढ़ाने का काम किया एवं अनुशासन सुनिश्चित किया.

उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता कायम की.

यह भी पढ़े- RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, निजी कारण बताई वजह

बता दें कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और केंद्र सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था. उर्जित ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है. उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है.

Share Now

\