सावन के महीने में राम मंदिर निर्माण का काम हो शुरू, ट्रस्ट की तरफ से भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को अयोध्या आने के लिए लिखा गया पत्र
प्रतिकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के भूमि पूजन लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा गया है. पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह अयोध्या आएं और मंदिर निर्माण की नींव रखें. देश में फैले महामारी की बीच ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि उनके यहां आने पर कोई भीड़ नहीं होने दिया जायेगा. वहीं इसके पहले राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास 2 जुलाई को होने वाला था. जिसका शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी शामिल होने वाले थे. लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़े टेंशन के चलते शिलान्यास की तारीख को स्थगित कर दिया गया था.

पत्र में संतो की तरफ से कहा गया है कि वे चाहते हैं कि राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आकर करें. इस ऐतिहासिक घटना का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से ना हो. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के द्वारा अयोध्या आने को लेकर को प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा गया है. ट्रस्ट की तरफ से कहा  गया है कि वे लोग चाहतें हैं कि भूमि पूजन का जल्द से जल्द हो, ताकि मंदिर निर्माण का काम शुरू हो सके. यह भी पढ़े: अयोध्या: राम मंदिर शिलान्यास की तारीख स्थगित, भारत-चीन तनाव के चलते ट्रस्ट की तरफ से लिया गया फैसला

मंदिर निर्माण को लेकर संतो का कहना है कि 6 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. यह महिना सभी महीनों में सबसे पवित्र महिना है. ऐसे में ट्रस्ट के साथ ही साधू- संत चाहते हैं कि इस पवित्र महीने में काम शुरू हो जाता है तो बहुत अच्छा रहेगा. ऐसे में ट्रस्ट को प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि ट्रस्ट की तरफ से भेजे गए पत्र को वह स्वीकार करेगें और सावन के इस पवित्र महीने में राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन के लिए अयोध्या जरूर आयेंगे.