Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कारगिल के वीरों को किया याद, कोरोनो संकट पर बोले- खतरा अभी टला नहीं, महामारी के खिलाफ सतर्कता से लड़नी होगी लड़ाई
मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल के वीरों को नमन किया और उनकी शौर्यगाथा को बयान किया. साथ ही शूरवीरों की माताओं को भी नमन किया. कोरोना संकट पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. हमें इसके खिलाफ सतर्कता से लड़ाई लड़नी होगी.
Mann Ki Baat: कोरोना संकट (Corona Crisis), चीन और भारत के तनाव (India-China Tension) के बीच आज (26 जुलाई 2020) सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prima Minister Narendra Modi) देशवासियों को अपने रेडियो कार्यक्रम (Radio Programme) 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio), दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया गया. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की मन की बात का यह 14वां संस्करण है, जबकि उनके पहले के कार्यकाल को मिलाकर देखा जाए तो उन्होंने 67वीं बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic), और कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल के वीरों को नमन किया और कारगिल युद्ध के जांबाजों की शौर्यगाथा का बखान किया. साथ ही उन्होंने शूरवीरों की माताओं को भी नमन किया. उन्होंने कहा कि आज से ठीक 21 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में जीत का परचम लहराया था. उन्होंने कहा की जीत पहाड़ की ऊंचाई की नहीं, बल्कि सैनिकों के ऊंचे हौंसलों की हुई थी. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत में घुसपैठ करने का दुस्साहस किया था.
भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान ने पीठ में छूरा खोंपने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान के इस दुस्साहस का जवाब देने के लिए भारत की वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया, भारत ने जो ताकत दिखाई, उसे पूरी दुनिया ने देखा. कारगिल की लड़ाई को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. बता दें कि उस समय के तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल विजय दिवस मनाने की घोषणा की थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उन्हें याद करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान अटल जी ने लाल किले से जो कहा था वह आज भी हम सबके लिए प्रासंगिक है. यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया याद, कहा- जांबाजों की वीरता और शौर्यगाथा पीढ़ियों को करती है प्रेरित
देखें ट्वीट-
कारगिल के वीरों की शौर्यगाथा से देशवासियों को रूबरू कराने के बाद कोरोना महामारी पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, इसलिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इस महामारी के खिलाफ हमें सतर्कता से लड़ाई लड़नी होगी. संकट की इस घड़ी में भी हमारे देश के कोरोना वॉरियर्स मरीजों के जीवन को बचाने में जुटे हैं. हालांकि भारत की रिकवरी रेट दूसरे देशों की तुलना में अधिक है और यहां होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अन्य देशों की तुलना में कम है. यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना महामारी और राम मंदिर के विषय पर कर सकते हैं चर्चा
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात की जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अगर कोई सलाह देना चाहता है तो वे इस कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सामुहिक प्रयासों के चलते प्रेरणादायक बदलाव हुए हैं और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं, इसके बारे में आप 26 तारीख को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव दे सकते हैं.