Mann Ki Baat: आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना महामारी और राम मंदिर के विषय पर कर सकते हैं चर्चा
मन की बात (Photo Credits : IANS)

Mann Ki Baat: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज (26 जुलाई 2020) सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देशवासियों को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए संबोधित करेंगे. अपने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas), कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) और राम मंदिर (Ram Mandir) जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के लिए जनता से जरूरी मुद्दों पर सुझाव भी मांगे थे. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे 14वीं बार मन की बात करने जा रहे हैं, जबकि उनके पहले के कार्यकाल को जोड़कर देखा जाए तो यह मन की बात 67वां संस्करण है.

मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio), दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में कोरोना वायरस महामारी, राम मंदिर और कारगिल विजय दिवस जैसे कई अहम विषयों पर बात कर सकते हैं. बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat 2020: पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे देश की जनता से करेंगे 'मन की बात', कोरोना महामारी को लेकर लोगों की होगी खास निगाहें

गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए मन की बात के लिए लोगों से सुझाव मांगा था. उन्होंने कहा था कि अगर कोई सलाह देना चाहता है तो विभिन्न माध्यमों से वो अपने सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामुहिक प्रयास के चलते प्रेरणादायक बदलाव हुए हैं और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. कृपया आप उन्हें 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें.