PM Modi Pays Tribute: PM मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया और उनके आदर्श एवं सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "महान राष्ट्रवादी चिंतक, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन एक सशक्त भारतवर्ष के निर्माण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे. यह भी पढ़े: अमित शाह और जे पी नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत में बनने वाली पहली सरकार में केंद्रीय मंत्री थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से मतभेद के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था मुखर्जी ने वर्ष 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी जिसका विलय आगे चलकर आपातकाल के खिलाफ बनी विपक्षी दलों की एकता के मद्देनजर जनता पार्टी में किया गया और आगे चलकर यही 1980 में भारतीय जनता पार्टी बना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने के विरोध में आंदोलन चलाते हुए यह नारा भी दिया था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे जम्मू कश्मीर में बिना परमिट के घुसने और आंदोलन करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और श्रीनगर की जेल में ही उस समय उनका निधन हो गया था जिस पर आज भी भाजपा सवाल उठाती है.