VIDEO: बिहार की धरती से पीएम मोदी का पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश, कहा, आतंकियों और साजिश रचने वालों को मिलेगी कल्पना से बड़ी सज़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से पाकिस्तान का नाम ना लेते हुए पहलगाम हमले को लेकर कड़ा संदेश दिया हैं
PM Modi on Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से पाकिस्तान का नाम ना लेते हुए पहलगाम हमले को लेकर कड़ा संदेश दिया हैं.
आतंकवाद को लेकर PM मोदी का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी. अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.
पीएम मोदी का पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश
मृतकों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा. इसके बाद पीएम मोदी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सख्त कार्रवाई करेगा और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले लिए गए कई अहम फैसले
वहीं इससे पहले बुधवार को को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों को सीमित करने, व्यापारिक आवाजाही को रोकने, वीजा सेवाएं बंद करने और पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास को आंशिक रूप से बंद करने जैसे निर्णय शामिल रहे. साथ ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए भारत ने स्पष्ट कर दिया कि इस तरह के आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने 13,480 करोड़ रुपये की दी सौगात
मोदी ने 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें अमृत भारत एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल, और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) शामिल हैं। उन्होंने 15 लाख पीएमएवाई लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों को किस्तें जारी कीं.
कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम चौधरी रहें मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। पहलगाम हमले, जिसकी जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली, के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के SAARC वीजा रद्द कर 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इस घटना ने देशभर में सुरक्षा और विदेश नीति पर चर्चा को तेज कर दिया है.