No-Confidence Motion: विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' आज यानी बुधवार (26 जुलाई) को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है. विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर दोनों सदनों में पीएम मोदी का बयान चाहता है. एक दिन पहले मंगलवार को विपक्षी गठबंधन दलों की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला हुआ था. इस बीच पीएम मोदी का अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोदी सरकार के खिलाफ आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, मणिपुर के मुद्दे पर घमासान.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र का साल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा में दिया एक भाषण वायरल हो रहा है. अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र किया था. पीएम मोदी विपक्ष से कहते हैं, 'मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं कि आप इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले.' इस पर सदन में बैठे मल्लिकार्जुन खड़गे इसे पीएम मोदी का अहंकार बताते हैं जिस पर पीएम मोदी तुरंत पलटवार करते हैं.
देखें Video:
Opposition is bringing a No confidence motion against government which PM Modi had predicted 5 years ago! pic.twitter.com/PBCaUe3fqG
— DD News (@DDNewslive) July 26, 2023
प्रधानमंत्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे पे पलटवार करते हुए कहा, 'यह समर्पण भाव है. अहंकार का परिणाम है कि आप 400 से 40 हो गए और सेवा भाव का परिणाम है कि 2 से यहां आके बैठ गए.' पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मणिपुर के मुद्दे पर घमासान
बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है. 20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद के दोनों सदनों में लगातार गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि विपक्ष मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर संसद के अंदर प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहा है.
दरअसल, विपक्ष मांग कर रहा है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में चर्चा करें. इस मांग की वजह से काफी हंगामा हुआ है और पिछले चार दिनों से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित भी हुई है. मणिपुर में शुरुआत मई के महीने से हुई हिंसा अभी तक जारी है. हाल ही में मणिपुर में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो भी वायरल हुआ. सरकार के ऊपर इस मुद्दे को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी पर बीजेपी ने विपक्षी दलों को अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती देते हुए कहा कि वो लाए तो सही, चर्चा तो करें. इससे 2024 में उनकी सीटें और ज्यादा बढ़ जाएगी.