पीएम मोदी ने की नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से मुलाकात, कहा- भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व

पीएम मोदी मोदी ने ट्वीट कर लिखा, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बेहतरीन बैठक हुई. लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ ​​दिखाई देता है. हमने विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है.

पीएम मोदी ने की अभिजीत बनर्जी से मुलाकात (Photo Credit- Twitter)

अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) जीतने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी मोदी ने ट्वीट कर लिखा, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बेहतरीन बैठक हुई. लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ ​​दिखाई देता है. हमने विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. इस साल नोबेल पुरस्कार से नवाजी गई 3 शख्सियतों में से एक अभिजीत विनायक बनर्जी भारतीय मूल के हैं. अभिजीत एक अमेरिकन अर्थशास्‍त्री हैं. अर्थशास्त्र में पुरस्कार विजेताओं का चयन रॉयल स्वीडिश अकैडमी ऑफ साइंसेज करती है.

आपको बता दें कि अभिजीत बनर्जी के साथ उनकी पत्नी एस्टर डफ्लो को भी अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है. अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिजीत बनर्जी को ट्वीट कर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि अभिजीत बनर्जी ने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अहम काम किया है.

यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र में मिला नोबेल पुरस्कार.

लोगों के सशक्तीकरण के लिए उनका नजरिया बिल्कुल साफ: पीएम मोदी

बता दें कि नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा था, अर्थव्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है. भारत में लोग अभावग्रस्तता के कारण उपभोग में कटौती कर रहे हैं और गिरावट जिस तरह से जारी है उससे लगता है कि इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा था अभी उपलब्ध आंकड़े यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द सुधरने वाली है. बनर्जी के इस बयान को हथियार बनाकर कांग्रेस ने बीजेपी पर खूब हमले बोले थे.

Share Now

\