प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां कई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां सबसे पहले विले पार्ले में स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में प्रार्थना कर गणपति जी का आशीर्वाद लिया. मुंबई पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले तीन और मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी. पीएम मोदी मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहले मेट्रो कोच का उद्घाटन किया. इस मेट्रो कोच का निर्माण अत्याधुनिक प्रणाली से किया गया है.
मुंबई में फिलहाल पांच मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है, इसके साथ ही तीन और मेट्रो लाइन इसके साथ जोड़ दी जाएगी. पीएम मोदी ने जिन तीन मेट्रो परियोजनाओं की घोषणा की उनमें 9.2-किलोमीटर गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो -10 कॉरिडोर हैं, 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर शामिल हैं.
मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहले मेट्रो कोच का उद्घाटन-
Mumbai: Prime Minister Narendra Modi onboard a state of the art metro coach, the first metro coach manufactured under #MakeInIndia. pic.twitter.com/voeXTMSIbP
— ANI (@ANI) September 7, 2019
प्रधानमंत्री ने मुंबई में मेट्रो परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां सबसे पहले इसरो के वैज्ञानिकों की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा सबसे ऊंचे स्तर पर वो लोग पहुंचते हैं जो लगातार रुकावट के बावजूद, बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बावजूद, निरंतर प्रयास करते रहते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों की सादगी और स्नेह मुझे हमेशा अभीभूत कर देता है. इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.
ISRO के वैज्ञानिकों से प्रभावित हूं-
PM Modi in Mumbai: I was really inspired by the courage and resolve shown by our #ISRO scientists. How to work towards your aim irrespective of big challenges is what I learnt from them. They will not stop striving till they reach the target. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/CQL90QuyUn
— ANI (@ANI) September 7, 2019
पीएम मोदी ने कहा बीते पांच वर्षों में 'आमची मुंबई' के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किए है. यहां फडनवीस जी की सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र के एक एक प्रोजेक्ट के लिए कितनी मेहनत की है, मैं जानता हूं. पीएम मोदी ने कहा ये सभी परियोजनाएं मुंबई के इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम तो देंगी हीं, यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने में भी मदद करेंगी.
पीएम ने कहा बांद्रा-कुर्ला को एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने वाला प्रोजेक्ट तो लाखों प्रोफेशनल्स के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आएगा. BKC तो बिजनेस एक्टिविटी का बहुत बड़ा सेंटर है. अब यहां आना-जाना और आसान होगा, कम समय में हो पाएगा. इन सारी परियोजनाओं के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.