PM Modi Jacket: जापान में जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने पहनी खास जैकेट, हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे

जापान में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मौजूद हैं. शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी और दुनिया भर से आए नेता हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने अन्य जी-7 नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

जापान में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मौजूद हैं. शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी और दुनिया भर से आए नेता हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने अन्य जी-7 नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने रविवार की शुरुआत शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा करके किया. इस दौरान पीएम मोदी आज जापान में जी7 शिखर सम्मेलन में पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बनी जैकेट पहनी.

In a message of sustainability, PM Modi wore a jacket made of recycled material at the G7 summit in Japan today pic.twitter.com/85fGpQSd1M

Share Now

\