राजस्थान: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री का का यह दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरान राजस्थान के लोगों के लिए 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा देने वाले है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जयपुर में एक रैली के द्वारा लोगों को संबोधित भी करने वाले है. इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात भी करने वाले है.
प्रधानमंत्री की तरफ से जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया जाएगा,उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी.
रैली में करीब ढ़ाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रैली में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करने वाले है . इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं.प्रधानमंत्री के इस रैली के बारे में कहा जा रहा है कि उनका भाषण सुनने के लिए रैली में करीब लाख लोग आने वाले है
वही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान लोगों के लिए दिए जाने वाले परियोजनाओं को लेकर उन्होंने राजस्थान के लोगोने के लिए गौरव का दिन बताया है.
आज प्रत्येक राजस्थानी के लिए गौरव का दिन है। जन-जन के प्रिय, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #Jaipur पधार रहे हैं, जहां वो एक ऐसे #Rajasthan से रूबरू होंगे जो बीमारू श्रेणी से बाहर निकलकर आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।#PadharoMharePM pic.twitter.com/4xR4uFDkTL
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 7, 2018
जयपुर में लोगों को रैली के दौरान लोगों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब एक बजे जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सेना के हेलीकॉप्टर से सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचकर लगभग सवा बजे अमरुदों का बाग मैदान पहुंचकर इन योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं जनसभा को संबोधित करने के साथ कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न तीन बजकर बीस मिनट पर जयपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.मोदी के दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा कई मंत्रियों तथा प्रशासन एवं पुलिस के आलाअधिकारियों ने इसका जायजा भी लिया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं और इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए है .