International Women's Day 2025: पीएम मोदी ने महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का जिम्मा महिलाओं को सौंपा, वीडियो पोस्ट कर कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं हैं. पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "हम महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन करते हैं. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है.

(Photo Credits PM Modi Tweet)

International Women's Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं हैं. पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "हम महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन करते हैं. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!"

पीएम मोदी ने महिला दिवस पर दी शुभकामनाएं

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पूर्ण रूप से महिला पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घोषणा की कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख केवल महिला पुलिसकर्मी करेंगी. यह भी पढ़े: International Women’s Day 2025 Google Doodle: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मना रहा है गूगल, खास डूडल के जरिए STEM क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को किया याद

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

गुजरात पुलिस की एक अनूठी पहल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है, प्रधानमंत्री के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पहुंचने से लेकर कार्यक्रम के समापन तक सुरक्षा के हर पहलू का प्रबंधन केवल महिला पुलिस अधिकारी ही करेंगी, सुरक्षा तैनाती में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक, यानि सभी रैंकों के पुलिसकर्मी शामिल होंगे.

 गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी इस समय गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने कार्यक्रम के तहत वह शनिवार को वानसी बोरसी गांव में 'लखपति दीदी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री राज्य सरकार की दो प्रमुख पहलों - जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) का शुभारंभ करेंगे, जिनका उद्देश्य ग्रामीण आजीविका और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

Share Now

\