प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंच गए. जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने फिनटेक फेस्टिवल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'वित्तीय समावेश आज 1.3 अरब भारतीय के लिए हकीकत बन चुका है. हमने कुछ ही वर्षों में आधार के जरिये 1.2 अरब लोगों की बायोमेट्रिक पहचान जेनेरेट की. मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं ने आज दुनिया को अपनी तकनीक की शक्ति दिखाई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की योजना 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत विविध परिस्थितियों को चुनौती देने वाला देश है. हमने जो डिजिटाइजेशन सफल हुआ. मोदी ने कहा कि जब साल 2014 में हमारी सरकार आई तो हमने पहला काम यही किया कि हर भारतीय को तकनीक से कैसे जोड़ा जाए और उसमें सफलता हासिल की.
#WATCH Live from Singapore: PM Modi delivers keynote address at Singapore Fintech Festival https://t.co/3vjwMLZp9r
— ANI (@ANI) November 14, 2018
We see inspiring stories of extraordinary innovation changing ordinary lives. But, there is much to be done. Our focus should be on development for all through development of the marginalised: PM Modi in Singapore pic.twitter.com/BREP6dFQJy
— ANI (@ANI) November 14, 2018
There is an explosion of fintech innovation and enterprise in India. It has turned India into a leading fintech and startup nation in the world. The future of fintech and Industry 4.0 is emerging in India: PM Modi pic.twitter.com/O7i24HcJ5F
— ANI (@ANI) November 14, 2018
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और भारत आसियान शिखर बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार रात को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 14-15 नवंबर को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. आसियान समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इस शिखर बैठक का आयोजन सिंगापुर कर रहा है.