पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ देने से खिसियाया पाकिस्तान, UAE को सुनाई खरी-खरी

तीन देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में अबू धाबी क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा प्रदान किया गया.

पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ देने से खिसियाया पाकिस्तान, UAE को सुनाई खरी-खरी
पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने से नाखुश हुआ पाकिस्तान (File Photo)

नई दिल्ली: तीन देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में अबू धाबी क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा प्रदान किया गया. पीएम मोदी को यूएई में मिला यह सम्मान अब पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है. इस वजह से पाकिस्तान अपने मित्र देश यूएई की भी बुराई करने से नहीं कतरा रहा है.

पाकिस्तानी मीडिया के साथ-साथ वहां के नेता भी जमकर यूएई के इस फैसले का विरोध कर रहे है. इसी कड़ी में नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान की सीनेट के चेयरमैन सादिक सनर्जानी ने अपना यूएई जाने का पूर्व निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सादिक ने कहा कि अगर वह यूएई जाएंगे तो इससे कश्मीरी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. इसलिए वह अपना और संसदीय प्रतिनिधिमंडल का यूएई दौरा रद्द करने का फैसला ले रहे है.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित, देखें वीडियो

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा है, 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद में मोदी की एंट्री से पता चलता है कि संयुक्त अरब अमीरात के लिए भारत कितना मायने रखता है. भारत कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक देश है.' अखबार ने लिखा है कि यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं और दुनिया के बड़े अभोक्ता बाजार में से एक हैं.

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 के प्रावधानों के हटाने से बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ समर्थन जुटाने का खूब प्रयास कर रहा है. भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहता है. हालांकि हर जगह उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.

भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पहले ही स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने का उसका कदम पूरी तरह से आंतरिक मामला है और उसने पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह दी.

फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के दौरे पर आए मोदी शुक्रवार को अबू धाबी पहुंचे थे. आपको बता दें कि 'ऑर्डर ऑफ जायद' संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च सम्मान है जो शासक, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है. पीएम मोदी का यह तीसरा यूएई दौरा था.


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया हाईवोल्टेज मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 20 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I Match 2025 Pitch Report: ढाका में पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या बांग्लादेशी गेंदबाज दिलाएंगे पहली जीत, मैच से पहले जानें शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

India Champions vs Pakistan Champions: भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच से हरभजन सिंह और यूसुफ पठान ने लिया अपना नाम वापस? मैच हो सकता हैं रद्द

FACT CHECK: सावन के महीने में मटन पार्टी...केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर भड़के पीएम मोदी? जानें क्या है वायरल VIDEO की असली सच्चाई

\